कुछ सवाल ऐसे होते हैं जो हमारे दिमाग को चकरा देती हैं। अक्सर इन सवालों का जवाब कठिन नही होता हैं। लेकिन उत्तर नही मालूम होने पर यह काफी मुश्किल लगती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही पहेलियों यानी सवालों को उनके सही जवाब के साथ लेकर आए हैं।
पहेली - ऐसा कौन-सा पेड़ है जिस पर हम चढ़ नही सकते है ?
जवाब - केले का पेड़
पहेली - ऐसी कौन-सी टेबल जिसके पैर नही होते है ?
जवाब - टाइम टेबल
पहेली - राहुल एक कमरे में फंस जाता हैं। उसे तीन दरवाजों में से किसी एक दरवाजे का चयन करना होता हैं। उसे कौन-सा दरवाज़ा चुनना चाहिए ?
1- पहले दरवाजे के पीछे एक भूखा शेर हैं जिसने 3 साल से कुछ भी नहीं खाया हैं।
2- दूसरे दरवाजे के पीछे 10 फीट ऊँची आग की लपटे हैं।
3- तीसरे दरवाजे के पीछे निंजा हत्यारे हैं जो किसी भी आदमी को मार देंगे जो भी अंदर घुसने की कोशिश करेगा।
जवाब - राहुल को पहला दरवाजा चुनना चाहिए क्योंकि शेर अबतक मर चुका होगा।
पहेली - ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम देख सकते हैं मगर छू नहीं सकते ?
जवाब - आग
पहेली - वह क्या है आती भी है और जाती भी है लेकिन उसे हम देख नहीं सकते ?
जवाब - यह सवाल आपके लिए है। इस सवाल का सही जवाब नीचे कमेंट कर बताएं।
Comments
Post a Comment