कुछ सवाल ऐसे होते हैं जो हमारे दिमाग को चकरा देती हैं। अक्सर इन सवालों का जवाब कठिन नही होता हैं। लेकिन उत्तर नही मालूम होने पर यह काफी मुश्किल लगती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही पहेलियों यानी सवालों को उनके सही जवाब के साथ लेकर आए हैं।
पहेली - वह कौन सी चीज है जो हमेशा दौड़ती ही है, कभी चलती नहीं ?
जवाब - इंजन
पहेली - एक रात को 7 चोर आम चोरी करके सो रहे होते थे।
उनमे से 2 चोर उठ कर सारे आम आपस में बराबर बराबर बाँट लेते है, तब एक आम बच जाता है।
तभी तीसरा चोर उठ जाता है, और वो तीनो सारे आम फिर से आपस में बाँट लेते है, तब भी एक आम बच जाता है।
ऐसे करते करते सारे चोर उठते है और हमेशा एक आम बच जाता है।
किन्तु सारे चोरो के उठने के बाद आम बांटने पर कोई भी आम नहीं बचता।
तो बताओ उन चोरो ने कम से कम कितने आम चुराएं होंगे ?
जवाब - चोरो ने 301 आम चुराए थे।
पहेली - वह कौन-सी चीज है जो दिन-रात चलती रहती है ?
जवाब - घड़ी
पहेली - दो पिता और दो पुत्र फिल्म देखने सिनेमा हॉल जाते है। वो लोग 600 रुपये की टिकट खरीदते है। तो फिल्म की एक टिकट का मूल्य कितना है ?
जवाब - यह सवाल आपके लिए है। इस सवाल का सही जवाब नीचे कमेंट कर बताएं।
Comments
Post a Comment