कुछ सवाल ऐसे होते हैं जो हमारे दिमाग को चकरा देती हैं। अक्सर इन सवालों का जवाब कठिन नही होता हैं। लेकिन उत्तर नही मालूम होने पर यह काफी मुश्किल लगती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही पहेलियों यानी सवालों को उनके सही जवाब के साथ लेकर आए हैं।
पहेली - वो कौन है जो हर किसी के जिस्म को हाथ लगता है ?
जवाब - साबुन
पहेली - ऐसा कौन-सा रूम है जिसमे न कोई खिड़की है और न कोई दरवाज़ा है ?
जवाब - मशरूम
पहेली - ऐसी कौन-सी चीज़ है जिसके पास पैर नहीं है लेकिन फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है ?
जवाब - शराब
पहेली - ऐसी कौन-सी चीज़ है जो कभी छोटी और कभी बड़ी होती है और वो महीने में एक दिन नज़र भी नहीं आती है ?
जवाब - चाँद
पहेली - ऐसा कौन-सा पेड़ है जिस पर हम चढ़ नही सकते है ?
जवाब - केले का पेड़
पहेली - ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप बिना छुए ही तोड़ सकते हैं ?
जवाब - वादा और मौन-व्रत
पहेली - वह क्या है जिसे हम देख नहीं सकते लेकिन खा सकते है ?
जवाब - यह सवाल आपके लिए है। इस सवाल का सही जवाब नीचे कमेंट कर बताएं।
कसम
ReplyDeleteHawa
ReplyDeleteथाली
ReplyDelete