कुछ सवाल ऐसे होते हैं जो हमारे दिमाग को चकरा देती हैं। अक्सर इन सवालों का जवाब कठिन नही होता हैं। लेकिन उत्तर नही मालूम होने पर यह काफी मुश्किल लगती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही पहेलियों यानी सवालों को उनके सही जवाब के साथ लेकर आए हैं।
पहेली - जापान में ऐसा क्या पैदा होता है जो सारी दुनिया में कहीं और पैदा नही होता है ?
जवाब - जापानी लोग
पहेली - वह कौन-सी चीज है जिसका नाम बोलने से वह टूट जाती है ?
जवाब - मौन या खामोशी
पहेली - एक ऐसा नाम बताइए जिसमे फल, फूल और मिठाई के नाम आते हो ?
जवाब - गुलाब जामुन
पहेली - एक दुध वाले के पास में 10 लीटर दूध है जिसमें से ग्राहक को 5 लीटर दूध देना है। जबकि उसके पास में माप सिर्फ 7 लीटर और 3 लीटर की है तो ग्राहक को सही सही 5 लीटर दूध किस प्रकार देगा ?
जवाब - सबसे पहले 3 लीटर वाले मापक से 7 लीटर वाले मापक में दूध डाला जाएगा।
पहली बार में 3 लीटर फिर दूसरी बार में 3 लीटर फिर तीसरी बार में जब 3 लीटर हम डालेंगे तो मात्र एक ही लीटर दूध उसमें जाएगा बाकी 2 लीटर दूध 3 लीटर वाले मापक में बच जाएगा।
अब ग्राहक को 2 लीटर दूध दे देंगे और फिर 3 लीटर वाले मापक से दे देंगे। इसप्रकार पूरे 5 लीटर दूध हो गया।
पहेली - वह क्या है जिसे आप किसी को देने के बाद भी रख सकते हैं ?
जवाब - वचन
पहेली - राहुल अपने विद्यालय में दौड़ने का अभ्यास करता है। सोमवार को वह 11 किलोमीटर, मंगलवार को 13 किलोमीटर, बुधवार को 15 किलोमीटर,.... इसी तरह दौड़ता है। रविवार को वह कितने किलोमीटर दौड़ेगा ?
जवाब - यह सवाल आपके लिए है। इस सवाल का सही जवाब नीचे कमेंट कर बताएं।
Comments
Post a Comment