वो कौन सी सब्जी है जिसका पहला अक्षर काट दो तो एक भाषा का नाम लास्ट अक्षर काट दो तो एक जिला का नाम हो जाता है ?
कुछ सवाल ऐसे होते हैं जो हमारे दिमाग को चकरा देती हैं। अक्सर इन सवालों का जवाब कठिन नही होता हैं। लेकिन उत्तर नही मालूम होने पर यह काफी मुश्किल लगती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही पहेलियों यानी सवालों को उनके सही जवाब के साथ लेकर आए हैं।
पहेली - ऐसी कौन-सी चीज़ है जो आदमियों के पास छोटी होती है और औरतो के पास बड़ी होती है ?
जवाब - पर्स
पहेली - ऐसा क्या है जो किसी और को पता हो या ना हो लेकिन आपको पता होता है ?
जवाब - आपका पता (Address)
पहेली - ऐसी कौन-सी चीज़ है जो किसी को देने के बाद भी आप अपने पास रख लेते है ?
जवाब - वचन
पहेली - वो क्या है जिसके पास पाँव नहीं है लेकिन वो कभी धीरे और कभी तेज़ हमेशा चलती ही रहती है ?
जवाब - हवा
पहेली - वो क्या है जो गोल है पर गेंद नहीं, कांच है पर दर्पण नहीं, रौशनी देता है पर सूरज नही ? बताओ।
जवाब - बल्ब
पहेली - वो कौन सी सब्जी है जिसका पहला अक्षर काट दो तो एक भाषा का नाम लास्ट अक्षर काट दो तो एक जिला का नाम हो जाता है ?
जवाब - भिंडी (Bhindi), अगर इसका पहला अक्षर काट दे तो Hindi बन जाती है जो एक भाषा का नाम है। अगर अंतिम अक्षर काट दे तो bhind (भिंड) बन जाता है। भिंड मध्य प्रदेश का एक जिला है।
पहेली - पाँच अक्षर का मेरा नाम, उल्टा सीधा एक समान। बताओ क्या ?
जवाब - यह पहेली आपके लिए है। इस पहेली का सही जवाब नीचे कमेंट कर बताएं।
Comments
Post a Comment