वह क्या है जो हमारे पास ही होती है हम उसे देख सकते हैं लेकिन पकड़ नहीं सकते ?

दिमाग चकरा देने वाली बुद्धिमान पहेली minded paheli queestions in hindi with answers

कुछ सवाल ऐसे होते हैं जो हमारे दिमाग को चकरा देती हैं। अक्सर इन सवालों का जवाब कठिन नही होता हैं। लेकिन उत्तर नही मालूम होने पर यह काफी मुश्किल लगती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही पहेलियों यानी सवालों को उनके सही जवाब के साथ लेकर आए हैं।

पहेली - आपकी क्या ऐसी चीज़ है जिसे देने से वो आप की नही होती ?
जवाब - आपका राज (Secret)

पहेली - आप मुझे काटोगे तो मैं नही रोऊंगा पर आप रो दोगे बताओ मैं कौन हूँ ?
जवाब - प्याज

पहेली - ऐसी कौन-सी चीज़ है जिसे जितना साफ़ करो वो उतनी ही गन्दी हो जाती है ?
जवाब - ब्लैक बोर्ड

पहेली - एक आदमी ने अपनी बेटी को एक चीज़ दिया और कहा जब तुम्हें भूख लगे तो खा लेना प्यास लगे तो पी लेना और ठंड लगे तो जला लेना। उसने अपनी बेटी को क्या दिया ?
जवाब - नारियल

पहेली - किस पक्षी के सिर पर पैर होते हैं ?
जवाब - सभी चिड़िया के सिर पर (पंख) पैर होते है।

पहेली - वह क्या है जो हमारे पास ही होती है हम उसे देख सकते हैं लेकिन पकड़ नहीं सकते ?
जवाब - परछाईं

पहेली - वह क्या है जिसे चोर चुरा नहीं सकता, लूटेरा लूट नहीं सकता और डाकू आपसे छीन नहीं सकता ?
जवाब - यह सवाल आपके लिए है। इस सवाल का सही जवाब नीचे कमेंट कर बताएं।

Comments