वह क्या है जिसे आप जितना भी खा लो आपका पेट नहीं भरता है ?

दिमाग चकरा देने वाली बुद्धिमान पहेली minded paheli queestions in hindi with answers

कुछ सवाल ऐसे होते हैं जो हमारे दिमाग को चकरा देती हैं। अक्सर इन सवालों का जवाब कठिन नही होता हैं। लेकिन उत्तर नही मालूम होने पर यह काफी मुश्किल लगती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही पहेलियों यानी सवालों को उनके सही जवाब के साथ लेकर आए हैं।

पहेली - एक इंस्पेक्टर मर्डर रिपोर्ट लिखता है - व्यक्ति को सीने में गोली मारी गई। गोली लगने के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। गोली लगते समय व्यक्ति पेपर पढ रहा था जिसका पेज संख्या 7 एवं 8 आमने-सामने खुला था।
एसपी रिपोर्ट देखते ही समझ जाता है कि रिपोर्ट गलत लिखी गई है। बताओ कैसे ?
जवाब - किसी भी क़िताब में पेज न. 7 और 8 एक साथ नही खुलता।

पहेली - एक टोकरी में प्रति मिनट पहले से दो-गुना अंडा रखा जाता है। इस प्रकार टोकरी एक घंटे में भर जाती है। एक-चौथाई टोकरी भरने में कितना समय लगेगा ?
जवाब - 58 मिनट क्योंकि 59वें मिनट में यह आधा भर जायेगा और 60 मिनट में पूरा।

पहेली - वह कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद अपने पैर से चखता है ?
जवाब - तितली

पहेली - वह क्या है जिसे आप जितना भी खा लो आपका पेट नहीं भरता है ?
जवाब - हवा

पहेली - वह कौन-सी चीज है जिसे आधा खा लो फिर भी वह पूरी ही रहती है ?
जवाब - यह सवाल आपके लिए है। इस सवाल का सही जवाब नीचे कमेंट कर बताएं।

Comments

Post a Comment