ऐसी कौन सी चीज है जिसे तोड़ने पर आवाज नहीं आती ?

दिमाग चकरा देने वाली बुद्धिमान पहेली minded paheli queestions in hindi with answers

कुछ सवाल ऐसे होते हैं जो हमारे दिमाग को चकरा देती हैं। अक्सर इन सवालों का जवाब कठिन नही होता हैं। लेकिन उत्तर नही मालूम होने पर यह काफी मुश्किल लगती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही पहेलियों यानी सवालों को उनके सही जवाब के साथ लेकर आए हैं।

पहेली - आपकी वो कौन-सी आवाज़ है जिसे आप के अलावा सभी सुन सकते है ?
जवाब - आपके खर्राटे की आवाज़

पहेली - ऐसी कौन सी चीज़ है जो पढ़ने और लिखने दोनों में काम आती है लेकिन वह पेन भी नहीं है और कागज भी नहीं है ?
जवाब - चश्मा

पहेली - ऐसा कौन सा कोट है जिसे हम पहन नहीं सकते ?
जवाब - पठानकोट (एक शहर का नाम)

पहेली - ऐसी कौन सी चीज़ है जिसको बहुत ख़राब माना जाता है फिर भी लोग उसको पीने की सलाह देते हैं ?
जवाब - गुस्सा

पहेली - ऐसी कौन-सी चीज़ है जो पानी में पैदा होती है और आपके घर में रहती है ?
जवाब - नमक

पहेली - ऐसी कौन सी चीज है जिसे तोड़ने पर आवाज नहीं आती ?
जवाब - वादा या विश्वास

पहेली - वह कौन-सी चीज है जिसके फटने पर बिलकुल भी आवाज़ नहीं आती ?
जवाब - यह सवाल आपके लिए है। इस सवाल का सही जवाब नीचे कमेंट कर बताएं।

Comments