कुछ सवाल ऐसे होते हैं जो हमारे दिमाग को चकरा देती हैं। अक्सर इन सवालों का जवाब कठिन नही होता हैं। लेकिन उत्तर नही मालूम होने पर यह काफी मुश्किल लगती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही पहेलियों यानी सवालों को उनके सही जवाब के साथ लेकर आए हैं।
पहेली - हम पानी क्यों पीते है ?
जवाब - क्योंकि हम पानी खा नही सकते।
पहेली - 1 रुपये में 40 चिड़िया, 3 रुपये में 1 कबूतर और 5 रुपये मे एक मुर्गा मिलता है। बताओ 100 रुपये में 100 पंछी कैसे आयेगे ?
जवाब - 2 रु. में 80 चिड़िया, 3 रु. में 1 कबूतर और 95 रु. में 19 मुर्गे खरीदकर 2+3+95=100 मे सौ पक्षी आ जाएंगे।
पहेली - ऐसी कौन-सी जगह है जहां नदी है पर पानी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं, सड़क है पर गाड़ी नही और शहर है पर घर नही ?
जवाब - मानचित्र
पहेली - ऐसा क्या है जिसे लोग हर जगह लोग खाते है चाहे कोर्ट हो कचहरी या थाना ?
जवाब - कसम
पहेली - ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम आधा खा लेते हैं लेकिन फिर भी वह पूरी ही रहती है ?
जवाब - पुरी (कचौड़ी)
पहेली - अगर राहुल 3000 मीटर की दूरी 5 मिनट मे तय करता हैं और विकास 15 किलोमीटर की दूरी 25 मिनट मे तय करता हैं तो किसकी स्पीड ज्यादा हैं ?
जवाब - यह सवाल आपके लिए है। इस सवाल का सही जवाब नीचे कमेंट कर बताएं।
Vikash ki speed adhik hai
ReplyDelete