ऐसी कौन सी चीज है जिसके फटने पर आवाज नहीं आती है ?

दिमाग चकरा देने वाली बुद्धिमान पहेली minded paheli queestions in hindi with answers

कुछ सवाल ऐसे होते हैं जो हमारे दिमाग को चकरा देती हैं। अक्सर इन सवालों का जवाब कठिन नही होता हैं। लेकिन उत्तर नही मालूम होने पर यह काफी मुश्किल लगती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही पहेलियों यानी सवालों को उनके सही जवाब के साथ लेकर आए हैं।

पहेली - ऐसी कौन-सी चीज़ है जो ठंडा होने पर काली, गर्म करने पर लाल और फेकने पर सफ़ेद होती है ?
जवाब - कोयला

पहेली - एक तालाब में एक अजीब कमल का फूल खिल रहा है जो हर रोज पहले से दुगना हो जाता है।
ये फूल 30 दिन में पूरा तालाब भर देगा। तो बताइए ये फूल आधे तालाब को कितने दिन में भरेगा ?
जवाब - 29 दिन में आधा तालाब भरेगा। क्योंकि 30वें दिन यह पूरे तालाब को भर देगा।

पहेली - एक फोटो की और इशारा करते हुए एक व्यक्ति अपने मित्र से कहता है कि वह मेरे पिता की पत्नी के इकलौते पुत्र की पुत्री है।”
फोटो में दी गई लड़की का व्यक्ति से क्या सम्बन्ध है ?
जवाब - पुत्री

पहेली - ऐसी कौन-सी चीज़ है जो लोहे को खींच सकती है लेकिन रबड़ उसे हराता है ?
जवाब - चुम्बक

पहेली - ऐसी कौन सी चीज है जिसके फटने पर आवाज नहीं आती है ?
जवाब - दूध

पहेली - एक दुधवाले के पास 5 लीटर और 3 लीटर का माप है। एक ग्राहक को 1 लीटर दूध चाहिए। वह ग्राहक को 1 लीटर दूध कैसे देगा ?
जवाब - यह सवाल आपके लिए है। इस सवाल का सही जवाब नीचे कमेंट कर बताएं।

Comments