कुछ सवाल ऐसे होते हैं जो हमारे दिमाग को चकरा देती हैं। अक्सर इन सवालों का जवाब कठिन नही होता हैं। लेकिन उत्तर नही मालूम होने पर यह काफी मुश्किल लगती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही पहेलियों यानी सवालों को उनके सही जवाब के साथ लेकर आए हैं।
पहेली - वह कौन है जो महीने में एक बार आती है लेकिन 24 घंटे बाद ही चली जाती है?
जवाब - तारीख या date
पहेली - गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है तो बताओ ऐसा कौन है जो दूध और अंडा दोनों देता है ?
जवाब - दुकानदार
पहेली - न मैं दिख सकती हूँ, न मैं बिक सकती हूँ और न ही मैं गिर सकती हूँ। बताओ मैं कौन हूँ ?
जवाब - हवा
पहेली - ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे आगे से भगवान ने बनाया है और पीछे से इंसान ने बनाया है ?
जवाब - बैलगाड़ी
पहेली - Rainbow के अंत मे क्या रहता है ?
जवाब - w
पहेली - ऐसी कौन सी चीज है जिसकी परछाई नहीं होती ?
जवाब - सड़क
पहेली - ऐसी कौन-सी जगह है जहां नदी है पर पानी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं, सड़क है पर गाड़ी नही और शहर है पर घर नही ?
जवाब - यह सवाल आपके लिए है। इस सवाल का सही जवाब नीचे कमेंट कर बताएं।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteसड़क की परछाई होती है जब सड़क मोटी हो पर परछाई की परछाई नहीं होती
ReplyDelete